• Tue. Nov 12th, 2024

प्रशासन ड्रग्स विभाग, एसटीएफ ने पुलिस की टीम के साथ की छापेमारी ।। भारी मात्रा में नकली एंटीबॉयोटिक, मल्टीविटामिन दवाईयां और मशीनी उपकरण हुए बरामद।।

Byrashmi kashyap

Oct 29, 2022
Screenshot 20221029 214954 Chrome

भगवानपुर तहसील के घाड़ क्षेत्र के डाडा जलालपुर में प्रशासन ड्रग्स विभाग, एसटीएफ ने पुलिस की टीम के साथ छापेमारी करते हुए नकली दवाइयों की एक फैक्ट्री को पकड़ा है। फैक्ट्री घर में संचालित की जा रही थी दो लोगों को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

IMG 20221029 WA0229
ड्रग्स विभाग की विजिलेंस टीम एवं एसटीएफ ने भगवानपुर तहसील क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में नकली दवाइयां बनने की पुख्ता सूचना पर पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की। इस संयुक्त कारवाई में टीम को एक घर में अवैध रूप से दवाई फैक्ट्री संचालित होती पाई गई। मौके से दवाई बनाए जाने की मशीन,भारी मात्रा में एंटीबायोटिक और मल्टी विटामिन दवाइयों के साथ अन्य दवाइयां बरामद हुई। इसके साथ ही दवाइयों का रॉ मटेरियल, पैकिंग रेपर आदि बरामद हुई। इस दौरान एसडीएम वैभव गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में फैक्ट्री को सील कर दिया गया। इसके साथ ही दो लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि हिरासत में लिए लोगों से जानकारी ली जा रही है कि दवाइयां कहां सप्लाई होती है। टीम में देहरादून मुख्यालय के सहायक ट्रक कंट्रोलर डॉक्टर सुधीर कुमार, ड्रग विभाग के एफडीए विजिलेंस से एसआई जगदीश रतूड़ी, थाना प्रभारी भगवानपुर अमरजीत सिंह,एसटीएफ इंस्पेक्टर शरद चंद्र गुसाईं, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, जय सिंह, रवि पंत और वीरेंद्र रावत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *