• Thu. Sep 19th, 2024

दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास के डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस का उद्घाटन।

ByAmit Agarwal

Nov 14, 2022
images 2022 11 14T142730.373

दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास के डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस का उद्घाटन।

 

दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास के डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस का उद्घाटन 15 नवंबर को श्यामपुर कांगड़ी में किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक संजय चतुर्वेदी ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, माता मंगला, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक आदि उपस्थित रहेंगे।

शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता करते हुए संजय चतुर्वेदी ने बताया कि कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स के साथ-साथ पैरामेडिकल एवं योग आयुर्वेद के विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।

बीएससी नर्सिंग की 40 सीटों पर छात्र-छात्राओं को एडमिशन लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कॉलेज का उद्देश्य व्यापार करना नहीं है।

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन की सरकारी फीस करीब 72 हजार रुपये है।
डिवाइन कॉलेज में करीब 75 हजार की फीस पर ही बीएससी नर्सिंग में एडमिशन दिया जाएगा।

हमारा उद्देश्य उत्तराखंड की मेडिकल सेवाओं को सहयोग प्रदान करना है।

बताया कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास 25 वर्षों से हजारों पीडित लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करता आ रहा है।

इसी उद्देश्य को आगे बढ़ता हुए डिवाइन कॉलेज की स्थापना की गई है। इस अवसर पर विकास तिवारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *