रिपोर्ट – हर्ष सैनी
हरिद्वार – उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्र मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की तमाम एजेंसियां राहत, बचाव एवं पुनर्वास के कार्य में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। सरकार धराली सहित सभी आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। साथ ही, केंद्र सरकार उत्तराखंड को इस आपदा से लड़ने और बाहर निकालने में हर तरह से मदद दे रही है।
इसको देखते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य हेतु अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं व्यथित करने वाली है। प्रदेश के हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह आपदा प्रभावित आम जनमानस के लिए इस कठिन समय में खड़े हों। इस भीषण प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं राहत एवं विचार कार्य के लगातार समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की तमाम एजेंसियां राहत बचाव एवं पुनर्वास के कार्य में पूरी तत्परता के साथ जुटी हैं ।