• Thu. May 29th, 2025

जैन समाज ने धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती

ByADMIN

Apr 9, 2025
15 1

जैन समाज द्वारा चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के पावन अवसर पर भगवान महावीर स्वामी की जयंती गुरुवार को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। यह पर्व न केवल जैन समाज, बल्कि सम्पूर्ण मानवता को सत्य, अहिंसा और संयम का संदेश देता है। सहपुर की जैन आईश कॉलोनी स्थित जैन मंदिर में प्रातःकाल भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक व पूजन विधिवत रूप से किया गया। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और पुण्य लाभ अर्जित किया।

इसके उपरांत भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। शाम को विशेष आरती व ‘पालना झूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया।

भक्ति रस में डूबे इस आयोजन में उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। इस अवसर पर वक्ताओं ने भगवान महावीर के पंच सिद्धांत सत्य, अहिंसा, अचौर्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह की महत्ता पर प्रकाश डाला और इन्हें अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन महावीर स्वामी के उपदेशों को जीवन में उतारने की प्रेरणा के साथ हुआ। इस मौके पर अमरनाथ जैन, अमित जैन, आलोक जैन, अनुज जैन, पीयूष जैन, संचय जैन, आकाश जैन, नीलकमल जैन, मोहित जैन आदि मौजूद थे

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *