प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनधन योजना के तहत देश की जनता को बैंक से जोड़ा गया यह केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना रही इसके माध्यम से करोड़ों लोगों ने बैंक में अपने खाते खोलें मगर आज भी संत समाज बैंक सिस्टम से काफी दूर नजर आता है इसी दूरी को कम करने के लिए आज धर्म नगरी हरिद्वार में एचडीएफसी बैंक द्वारा संत समागम का आयोजन किया गया इसमें भारी संख्या में साधु संतों ने भाग लिया कार्यक्रम में पहुंचे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी ने इस पहल की सराहना की तो वही उत्तराखंड सरकार द्वारा धर्मांतरण पर कैबिनेट में प्रस्ताव पास किए जाने पर सरकार का धन्यवाद अर्पण किया|
संत समागम में पहुंचे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक द्वारा अखाड़ों से संपर्क किया गया पहली बार ऐसा हुआ है की धर्माचार्य से वार्ता कर बैंकिंग सिस्टम में होने वाली समस्याओं को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है आश्रम अखाड़ा को बैंकिंग सिस्टम में काफी परेशानियां हो रही थी क्योंकि आज डिजिटल कार्य हो रहा है और आश्रम अखाड़े अभी डिजिटल बैंकिंग से काफी दूर है इस कार्यक्रम से आश्रम अखाड़ों को काफी जानकारी उपलब्ध होगी क्योंकि आज बैंकिंग सिस्टम से भारत का हर नागरिक जुड़ा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह महत्वपूर्ण योजना है इनका कहना है कि बैंक द्वारा एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो आश्रम अखाड़ा से संपर्क में रहेगा और आश्रम अखाड़े को होने वाली समस्याओं का निदान किया जाएगा
राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट में धर्मांतरण को लेकर प्रस्ताव पास किया गया है इसको लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी का कहना है कि धर्मांतरण को लेकर कैबिनेट में जो फैसला लिया गया है इसके लिए अखाड़ा परिषद मुख्यमंत्री और कैबिनेट को बधाई देते हैं यह प्रयास बहुत पहले होना चाहिए था क्योंकि आज पूरे देश में धर्मांतरण की एक बाढ़ सी आ गई है इससे सनातन परंपरा से जुड़े लोगों में चिंता है इसका समाधान उत्तराखंड से प्रारंभ हुआ है हमें आशा है भारत के और राज्य भी इसका अनुसरण करेंगे
एचडीएफसी बैंक के सर्कल हेड बकुल सिक्का का कहना है कि संत समाज बैंकिंग सिस्टम से काफी दूर रहता है हमारे द्वारा कोशिश की जा रही है कि संत समाज बैंकिंग सिस्टम को अपनाएं संत समागम के माध्यम से संतो को इससे जोड़ा जा रहा है साधु संत सुरक्षा की दृष्टि से बैंकिंग सिस्टम से डरते हैं हमारे द्वारा उनका यह डर खत्म किया जा रहा है क्योंकि बैंकिंग सिस्टम से जुड़ने वाला सुरक्षा को देखकर ही जुड़ता है हमारे द्वारा एक अधिकारी नियुक्त किया गया है जो साधु-संतों से संपर्क में रहकर उनकी समस्याओं को दूर करेगा