उत्तर प्रदेश में दूषित हो रही है वायु, एयर क्वालिटी इंडेक्स पर दर्ज हुआ सबसे प्रदूषित शहर उत्तर प्रदेश में
यूपी के प्रमुख शहरों में हवा के प्रदूषण की स्थिति सोमवार की सुबह भी अच्छी नहीं पाई गई है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक एयर क्वालिटी इंडेक्स के पैमाने पर सुबह 8:00 बजे नोएडा के सेक्टर 62 में सबसे ज्यादा 359 एयर क्वालिटी इंडेक्स वायु प्रदूषण पाया गया इसके बाद गाजियाबाद सबसे अधिक प्रदूषित शहरों के रूप में दर्ज हुआ यहां वसुंधरा में 357 एयर क्वालिटी इंडेक्स पाया गया।
राजधानी लखनऊ में भी हवा के हालात सुधर नहीं रहे हैं यहां लालबाग में 325 एयर क्वालिटी इंडेक्स पाया गया है।
आगरा ,वाराणसी ,मेरठ आदि प्रमुख शहरों में भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।
आगरा के संजय पैलेस क्षेत्र में 273 एयर क्वालिटी इंडेक्स, वाराणसी के मलदहिया में 205 एयर क्वालिटी इंडेक्स, मेरठ के जय भीम नगर में 294 एयर क्वालिटी इंडेक्स, प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू एनआईटी क्षेत्र में 231 एयर क्वालिटी इंडेक्स और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 295 एयर क्वालिटी इंडेक्स पाया गया।
ReplyForward
|