40 वीं वाहिनी पीएसी में गेम के नाम पर खिलाया जा रहा है सट्टा ।
हरिद्वार हरिद्वार की 40वीं वाहिनी पीएसी में स्थापना दिवस का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक दीपम सेठ ने हवन पूजन के साथ किया। इस मौके पर वाहिनी में दो दिवसीय मेले का शुभारंभ भी किया गया। मेले मनोरंजन और जरूरत के सामान के साथ ही पहाड़ी व्यंजनों का दुकानें लगाई गई। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी दुकानें भी दिखाई थी जहां पर पैसे डबल करने के नाम पर एक गेम खिलाया जा रहा था । इस गेम में 40 वाहिनी पीएसी के कर्मचारी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए। इस गेम के माध्यम से मेले में आए एक व्यक्ति के द्वारा प्लास्टिक की तीन अलग-अलग कलर की गिटियाओ से खेल खिलाते हुए 500 के 1000 रू करने की बात कहीं जा रही थी लेकिन जब कोई व्यक्ति इस गेम को खेलता तो वह अपने 500 रुपए भी गवा देता। सूत्रों की अगर मानें तो हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है और इस मेले में अलग-अलग तरह के सट्टे भी खिलाए जाते हैं जिसकी अनुमति कौन देता है यह कहना तो सही नहीं होगा क्योंकि जब मेले में आए व्यक्तियों से पूछा क्या की आपको किस की अनुमति मिली है तो वह इधर उधर की बातें करते हुए नजर आए उस समय के लिए सट्टे का यह खेल बंद भी कर दिया। लेकिन हैरत में डाल देने वाली बात यह है कि यदि इस तरह के गेम वहां सड़कों पर खिला जाते हैं तो पुलिस विभाग के द्वारा इन पर अवैध जुआ सट्टे जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देते हैं लेकिन जब पीएसी के जवानों के द्वारा ही इस गेम को खेला जा रहा है तो यह खेल बाहर सड़कों पर क्यों गलत कहा जाता है।