• Sat. Mar 15th, 2025

इंटरनेशनल वर्ल्ड फूड डे पर तीन दिवसीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का प्रेम नगर आश्रम में हुआ आयोजन

ByPRAVESH RAI

Oct 17, 2021
Screenshot 2021 10 17 15 18 50 66 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

संवाददाता – प्रवेश राय

हरिद्वार स्थित प्रेम नगर आश्रम में इंटरनेशनल वर्ल्ड फूड डे पर दिनांक 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चिकित्सकों वैज्ञानिकों और मेडिकल फील्ड के एक्सपोर्ट्स का भव्य महाकुंभ का शुभारंभ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा किया गया है तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग देशों से 20 तथा भारत के अलग-अलग राज्यों से 100 से ज्यादा न्यूट्रिशन एक्सपर्ट शामिल होने वाले हैं सिर्फ यही रहे इस कॉन्फ्रेंस में वर्चुअल के माध्यम से भी देश दुनिया के कई विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे

कार्यक्रम में पहुंचे डॉ अनुज महेश्वरी उपाध्यक्ष इंटरनेशनल वर्ल्ड फूड डे कॉन्फ्रेंस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय चलने वाली इस कांफ्रेंस के माध्यम से दुनिया के अलग-अलग देशों में भारत के राज्यों से आने वाले एक्सपर्ट इस कांफ्रेंस में शामिल होने वाले हैं जो खानपान को लेकर चर्चा चर्चा करेंगे कि किस तरह के खानपान से मानव जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑफ मेडिकल फूड वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका उद्देश्य सभी पौष्टिक व संतुलित आहार को लेकर कॉन्फ्रेंस मैं दुनिया भर से जुड़ने वाले चिकित्सक वैज्ञानिक और हेल्थ एक्सपोर्ट्स इन विषयों पर चर्चा करेंगे

कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मैं कार्यक्रम आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा बड़ा ही उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है जिसमें मानव जीवन को सुरक्षित रखने वाले पोस्टिक आहार को लेकर चर्चा करने के लिए कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जीवन रक्षा के उपायों को लेकर काफी मदद मिल सकेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *