संवाददाता – प्रवेश राय
निदेशक यातायात उत्तराखण्ड के द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद हरिद्वार के प्रमुख चौराहों पार्क मे आज से 7 दिवसीय यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिसमें यातायात नियमों के प्रति आम लोगों को जागरुकता के उददेश्य से कम से कम 10 उल्लंघनों का त्याग करने हेतु नाट्य कलाकारों की प्रस्तुति के माध्यम से प्रेरित किया जायेगा।हरिद्वार, रुड़की शहर के प्रमुख चौराहों पर जब ट्रैफिक सिग्नल की लाल बत्ती ऑन होती है। इस दौरान रुके हुये यातायात को कम से कम 30 सेकण्ड तक होने वाली Activity के माध्यम से आम जन के द्वारा रोज किये जाने वाले नियमों के उल्लंघनों के बारे जानकारी देकर यातायात उल्लंघनों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
आर0जे0काव्या की जागरुकता टीम द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । यातायात सम्बन्धी 10 उल्लंघन हेलमेट न पहनना, रेड लाईट जम्प करना, वाहन चलाते मोबाईल का प्रयोग करना, दुपहिया वाहन में तीन सवारियां ले जाना, बाये से ओवरेटेक करना, नशे में वाहन चलाना, खतरनाक/रैश ड्राईविंग, सीट बेल्ट न पहनना, नो पार्किंग में वाहन खडा करना, जेब्राक्रासिंग का उल्लंघन करना इन सभी यातायात उल्लंघन को इसी प्रकार नाट्य कलाकार(दशानन) द्वारा धारण किये गये 10 सिर वाले रावण पर यातायात उल्लंघन सम्बन्धी 10 स्लोगन लिखे रहेगे जिस पर 01 को लक्ष्य बनाकर धनुष बाण के माध्यम से रावण पर धनुष-बाण से निशाना साधकर इस त्यौहार के अवसर पर यातायात की बुरी आदत को छोडने की प्रतिज्ञा करवाई जायेगी।