• Thu. Sep 19th, 2024

पश्चिमी विक्षोभ का असर बारिश,बर्फबारी,के चलते शीतलहर के आगोश में भू बेकुंठ नगरी,

ByPRAVESH RAI

Oct 18, 2021
Screenshot 2021 10 18 08 47 20 59 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

संवाददाता – प्रवेश राय

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी का असर भू बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम में होने लगा है,पश्चिमी विक्षोब के सक्रिय होने के चलते यहाँ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी तो निचले छेत्रों में बारिश होने से देव नगरी का तापमान नीचे चला गया है, मौसम के इस बदले मिजाज से कड़ाके की ठण्ड के चलते लोग अंगेठी और अलाव का सहारा ले रहे है, वही अलर्ट के दृष्टिगत जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद चमोलो मे संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त महाविद्यालयों में दिनांक 18अक्टूबर,2021 को अवकाश घोषित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *