सैकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी हरिद्वार कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम पर एसडीएम पूरन सिंह राणा को सौंपा ज्ञापन । आपको बता दे किसानों ने गन्ने की रेट प्रति कुंटल ₹100 बढ़ाने और पानी का बिल माफ करने व आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है । जिसके लिए उन्होंने इस समस्या से निजात पाने की भी अपील की है । तो वही मजदूर को प्रतिमाह सरकार की ओर से एक सप्ताह की मजदूरी बिना मजदूरी किये मिले ।
ये तमाम मांगे हिंद मजदूर किसान समिति ने प्रशासन के आगे रखी है । ऐसे में एस डी एम पूरण सिंह राणा का कहना है कि हिंद मजदूर किसान समिति ने जिन जिन मांगों को ज्ञापन के द्वारा रखा है उन सभी पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के साथ वार्तालाप कर जो भी निर्णय निकलेगा इन्हें प्रेषित कर दिया जाएगा । बरहाल हिंद मजदूर किसान समिति के मजदूरों ने जो जो मांगे रखी है प्रशासन उसको कब तक पूरा करेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।