• Thu. Nov 21st, 2024

हिन्द मजदूर किसान समिति ने सैकड़ों किसानों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन ।।

Byrashmi kashyap

Dec 17, 2022
IMG 20221217 WA0010

IMG 20221217 WA0013

सैकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी हरिद्वार कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम पर एसडीएम पूरन सिंह राणा को सौंपा ज्ञापन । आपको बता दे किसानों ने गन्ने की रेट प्रति कुंटल ₹100 बढ़ाने और पानी का बिल माफ करने व आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है । जिसके लिए उन्होंने इस समस्या से निजात पाने की भी अपील की है । तो वही मजदूर को प्रतिमाह सरकार की ओर से एक सप्ताह की मजदूरी बिना मजदूरी किये मिले ।

IMG 20221217 WA0012

ये तमाम मांगे हिंद मजदूर किसान समिति ने प्रशासन के आगे रखी है । ऐसे में एस डी एम पूरण सिंह राणा का कहना है कि हिंद मजदूर किसान समिति ने जिन जिन मांगों को ज्ञापन के द्वारा रखा है उन सभी पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के साथ वार्तालाप कर जो भी निर्णय निकलेगा इन्हें प्रेषित कर दिया जाएगा । बरहाल हिंद मजदूर किसान समिति के मजदूरों ने जो जो मांगे रखी है प्रशासन उसको कब तक पूरा करेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *