• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रशासन द्वारा विकसित किए गए दो वेंडिंग जोन।

ByAfreen Bano

Dec 20, 2022
1646751355

हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए दो वेंडिंग जोन प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन ललतारो पुल मार्ग, दूसरा रोड़ी बेलवाला में महिला पिंक वेंडिंग जोन के सौंदर्य करण, सोलर एलईडी लाइट, हाई मार्क्स सीसीटीवी कैमरे, डायल पक्की रंगोली इत्यादि व्यवस्था राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रुड़की, हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में प्राधिकरण के एक्शन माधवानंद जोशी से मुलाकात कर अपना 01 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

Screenshot 20221220 172202 WhatsApp

मांग पत्र में दोहराया दो वेंडिंग जोन नगर निगम प्रशासन द्वारा लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर्स को अनुबंद कर नियम अनुसार कारोबार संचालन के लिए दिए जा चुके हैं लेकिन दोनों वेंडिंग जोन का सौंदर्यकरण रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण को करना है जोकि अब तक नहीं किया गया है। मांग पत्र में दोहराया जिस प्रकार से प्राधिकरण द्वारा चौक चौराहे सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्य करण किया जा रहा है उसी योजना में सम्मलित कर वेंडिंग जोन मूलभूत सुविधाओं के साथ हाईटेक स्मार्ट बनाए जाएं।

Screenshot 20221220 172118 WhatsApp

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड शासन के निर्देशन में राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फेरी समिति के प्राथमिक सदस्य रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण भी है जिसकी नैतिक जिम्मेदारी वेंडिंग जोन विकसित व सौंदर्यकरण कर आधिकारिक रूप से निगरानी करना है। उन्होंने कहा कि फेरी समिति के निर्णय के अनुसार विकसित किए दोनों वेंडिंग जोन प्राथमिकता के आधार पर नगरीय सौंदर्यकरण में सम्मलित किया जाना नियम अनुसार है।लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासित करते हुए प्राधिकरण के एक्शन माधवानंद जोशी ने संबंधित अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *