शाहरूख खान कि मूवी पठान से शुरू हुआ भगवा रंग को लेकर विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं आप को बता दे भगवा रंग को लेकर राजनीति में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर बदस्तूर जारी है आप बता दें कि कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा कुछ दिन पेहले हरिद्वार दौरे पर नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित पूर्व विधायक दिवंगत अमरीश की जयंती समारोह में आए थे , इस दौरान उन्होंने भगवे रंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और भगवे रंग का अपमान करने का आरोप लगाया की सबसे ज्यादा अपमान भगवे रंग का भारतीय जनता पार्टी ने किया है भगवा रंग साधु-संतों और सन्यासियों का रंग है और वही इसे धारण करते हैं लेकिन भाजपा नेता भगवा को दुशाला बनाकर सबके गले में डाल दिया है लोग उसी भगवा रंग के कपड़े से अपनी गाड़ी साफ कर रहे हैं तो कोई शाम को शराब पीकर अपने हाथ साफ कर रहे है इस पर इस पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेसियों की सोच हमेशा से हिंदू विरोधी रही है और यही कारण है कि देश की राजनीति से ये सिमिटते जा रहे हैं और अगर आगे भी यही हाल रहा तो उत्तराखंड राज्य में यह सत्ता में दोबारा नहीं लौट पाएंगे।