उत्तराखंड सरकार द्वारा सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर “व्यक्तिगत श्रेणी” में “मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22 हेतु” अजय सिंह, क्रमांक 03 (तत्कालीन एसएसपी एसटीएफ) को चुना गया है।
वर्तमान एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह, हरिद्वार का कार्यभार ग्रहण करने से पहले एसएसपी एसटीएफ के महत्वपूर्ण पद पर रहे, जहां इनके द्वारा अपने 22 महीने के कार्यकाल में रात दिन एक कर मेहनत, लगन व सूझबूझ से एक से बढ़कर एक शानदार खुलासे किए और सफलता के नए पायदान को छुआ।
SSP हरिद्वार अजय सिंह द्वारा जहां एक ओर संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार करते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के खतरनाक अपराधियों के नेक्सस को तोड़ते हुए उनको जेल भेजा तो वहीं दूसरी ओर UKSSSC में बड़े-बड़े मगरमच्छों का शिकार कर राज्य समेत पूरे देश में चौतरफा सराहना की गईं है
उपरोक्त खुलासों से जहां आम जनता का “System” पर भरोसा कायम हुआ तो वहीं एसएसपी अजय सिंह के एसटीएफ के सुनहरे कार्यकाल को आम जनता के साथ-साथ अब सरकार द्वारा भी सराहा गया है। जिसके चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर “व्यक्तिगत श्रेणी” में “मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22 हेतु” अजय सिंह, क्रमांक 03 (तत्कालीन एसएसपी एसटीएफ) को चुना गया है।