हरिद्वार का सौंदर्यकरण और जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं की अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई कर रहा है आज ज्वालापुर क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई इसके साथ ही जहां जहां अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी हो रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे हरिद्वार में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है आज ज्वालापुर क्षेत्र के पुल जटवाड़ा से लेकर सराय रोड तक अवैध अतिक्रमण हटाया गया जिनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है उनका सामान जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही अतिक्रमण हटने के बाद दोबारा कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी संबंधित थानाध्यक्ष और नगर निगम को इसके लिए निर्देशित किया गया है।
पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार तोमर का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर जिसके भी द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है उसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है अवैध अतिक्रमण हटने के बाद तुरंत वहां पर सड़कों का निर्माण हो इसके निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं इसको लेकर हमारे द्वारा कार्य किया जा रहा है।
वही अवैध अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई पर वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव का कहना है कि अवैध अतिक्रमण दो प्रकार का होता है एक सरकारी संपत्ति पर परमानेंट और दूसरा अस्थाई रेडी पटरी लगाने वाले गरीब लोगों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को हटाया जाता है तो उनकी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा करनी चाहिए जिससे उनकी रोजी-रोटी पर कोई नुकसान ना हो रुड़की तहसील में भी यह व्यवस्था अपनाई गई थी अतिक्रमण हटाने के बाद गरीब लोगों के लिए अलग से मार्केट बनाई गई थी जिला प्रशासन हरिद्वार में भी ऐसी व्यवस्था करें जिससे गरीब लोगों को बसाया जा सके।