• Fri. Nov 22nd, 2024

हरिद्वार के सुंदरीकरण और जाम से निजात दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर हटाया जा रहा अवैध अतिक्रमण।

ByAfreen Bano

Dec 23, 2022
Screenshot 20221223 145349 WhatsApp

हरिद्वार का सौंदर्यकरण और जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं की अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई कर रहा है आज ज्वालापुर क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई इसके साथ ही जहां जहां अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी हो रहा है।

Screenshot 20221223 145403 WhatsApp

सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे हरिद्वार में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है आज ज्वालापुर क्षेत्र के पुल जटवाड़ा से लेकर सराय रोड तक अवैध अतिक्रमण हटाया गया जिनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है उनका सामान जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही अतिक्रमण हटने के बाद दोबारा कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी संबंधित थानाध्यक्ष और नगर निगम को इसके लिए निर्देशित किया गया है।

पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार तोमर का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर जिसके भी द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है उसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है अवैध अतिक्रमण हटने के बाद तुरंत वहां पर सड़कों का निर्माण हो इसके निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं इसको लेकर हमारे द्वारा कार्य किया जा रहा है।

वही अवैध अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई पर वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव का कहना है कि अवैध अतिक्रमण दो प्रकार का होता है एक सरकारी संपत्ति पर परमानेंट और दूसरा अस्थाई रेडी पटरी लगाने वाले गरीब लोगों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को हटाया जाता है तो उनकी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा करनी चाहिए जिससे उनकी रोजी-रोटी पर कोई नुकसान ना हो रुड़की तहसील में भी यह व्यवस्था अपनाई गई थी अतिक्रमण हटाने के बाद गरीब लोगों के लिए अलग से मार्केट बनाई गई थी जिला प्रशासन हरिद्वार में भी ऐसी व्यवस्था करें जिससे गरीब लोगों को बसाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *