शिवालिक नगर स्थित कृपाल नगर में सिविर लाइन ना होने की वजह से नाली में बेह रहा सीवर का पानी अब सड़कों पर आ गया है जो वहां रह रहे लोगों के घरों की रसोई तक में पहुचने लगा है जिसकी वजह से वहां रह रहे स्थानीय लोग खासा परेशान हैं उन लोगों का ये कहना है अन्य लोग दुर्गंध के कारण यहा से गुज़रते नहीं हैं और हम यहा रहने के लिए मजबूर हैं।
और शिवालिक नगर कि नगर पालिका अध्यक्ष ने अभी तक कुछ काम नहीं करवाया। ऐसे मे जब मामला नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के संज्ञान में आया तो इसपर उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर मे जहां जहा विकास होना चाहिए था वहा हुआ और अगर बात कृपाल नगर की, की जाए तो वहा की समस्या भी बहुत जल्द दूर करा दी जाएगी क्योंकि सीवर जल अपूर्ति का प्रोजेक्ट केंद्र सरकार पर भेजा गया हैं,उम्मीद हैं कि वो जल्द ही संगशन हो जाएगा और इसी के साथ कृपाल नगर में सीवर लाइन पहुच जाएगी और उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। बहरहाल, देखना ये होगा कि आखिर शिवालिक नगर के लोगों की परेशानियां कब तक खत्म होगी ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।