• Thu. Nov 21st, 2024

नए साल पर पुलिस ने दिया जनता को तोहफा 33 लाख के खोए फोन किए बरामद लोगों में दिखी अलग ही खुशी।

ByAfreen Bano

Jan 2, 2023
Screenshot 20230102 114916 WhatsApp

आजकल के दौर में मोबाइल फोन हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है जिसके अचानक खो जाने से कुछ समय के लिए व्यक्ति का मन दुखी हो जाता है क्योंकि मोबाइल में हमारा काफी महत्वपूर्ण डाट होता है नए साल पर हरिद्वार पुलिस ने 201 लोगों को ऐसा तोहफा दिया है कि वह भी पुलिस की तारीफ किए बगैर नहीं रह सके पुलिस ने तकरीबन 33 लाख के खोए फोन बरामद कर लोगों को वापस दिए पुलिस द्वारा की गई है कार्रवाई काफी सराहनीय है।

Screenshot 20230102 114843 WhatsApp

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि पुलिस के पास मोबाइल खोने की काफी सूचना आती है मोबाइल फोन लोगों के लिए आज के वक्त में काफी महत्वपूर्ण होता है साइबर सेल और एसओजी द्वारा खोए हुए फोन की तलाश की जाती है हरिद्वार पुलिस द्वारा 201 फोन जिसकी तकरीबन 33 लाख कीमत है उनको बरामद कर जिन लोगों के फोन खोए थे उनको वापस दिए गए हैं एसएसपी का कहना है कि नए वर्ष पर यह लोगों को पुलिस की तरफ से तोहफा दिया गया है बाकी और जिनके लोगों के फोन खोए हुए हैं उसको भी पुलिस ढूंढने का प्रयास करेगी।

नए साल पर पुलिस द्वारा मिले इस तोहफे से लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं अपना खोया फोन मिलने की खुशी जाहिर करते हुए लोगों ने कहा कि नए साल पर पुलिस ने जो हमें तोहफा दिया है यह पुलिस का काफी सराहनीय कार्य है क्योंकि जब किसी का फोन खो जाता है तो वो उम्मीद ही छोड़ देता है कि उसे दोबारा फोन मिल सकेगा पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य के लिए हम उनको बधाई देते हैं।

नए साल पर हरिद्वार पुलिस ने जिस तरह से लोगों को तोहफा दिया है यह हरिद्वार पुलिस का सराहनीय कार्य है क्योंकि फोन खो जाने के बाद लोग उम्मीद ही छोड़ देते हैं कि उनको दोबारा वापस फोन मिल सकेगा मगर हरिद्वार पुलिस ने तकरीबन 33 लाख के खोए फोन को बरामद कर लोगों को वापस दिए जिससे लोगों में एक अलग ही खुशी देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *