लक्सर में नए साल का पहला तहसील दिवस कार्यक्रम आज जिला स्तर के कई अधिकारियों के साथ आयोजित किया गया 50 फ़रियादों पर सुनवाई शुरू की गई दरअसल तहसील दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा ही निर्धारित की गई थी मगर अज्ञात कारणों से उनका आवागमन रद्द होने के बाद जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रतिक जैन के नेतृत्व में तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान प्राप्त फरियादों पर सुनवाई शुरू की गई इस दौरान पूर्व की तर्ज पर चकबंदी विभाग से जुड़ी शिकायतें अधिकांश रूप से सामने आई वंही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील क्षेत्र में नोडल स्तर पर अधिकारियों की जवाबदेही के निर्धारण पर जोर दिया गया तो वही है लक्सर के एक स्थानीय राजस्व निरीक्षक द्वारा गड़बड़ी की शिकायत पर भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को जांच के आदेश जारी कर दिए गए इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को शिकायत की संख्या का संज्ञान नहीं होने पर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट को इसकी जिम्मेदारी तय करने का भी निर्देश दिया ।