• Tue. Jan 27th, 2026

तहसील दिवस पर CDO के नेतृत्व में हुई सुनवाई, जिला स्तरीय अफ़सर भी हुए तलब।

ByAfreen Bano

Jan 4, 2023
20230104 133556 scaled

लक्सर में नए साल का पहला तहसील दिवस कार्यक्रम आज जिला स्तर के कई अधिकारियों के साथ आयोजित किया गया 50 फ़रियादों पर सुनवाई शुरू की गई दरअसल तहसील दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा ही निर्धारित की गई थी मगर अज्ञात कारणों से उनका आवागमन रद्द होने के बाद जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रतिक जैन के नेतृत्व में तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान प्राप्त फरियादों पर सुनवाई शुरू की गई इस दौरान पूर्व की तर्ज पर चकबंदी विभाग से जुड़ी शिकायतें अधिकांश रूप से सामने आई वंही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील क्षेत्र में नोडल स्तर पर अधिकारियों की जवाबदेही के निर्धारण पर जोर दिया गया तो वही है लक्सर के एक स्थानीय राजस्व निरीक्षक द्वारा गड़बड़ी की शिकायत पर भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को जांच के आदेश जारी कर दिए गए इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को शिकायत की संख्या का संज्ञान नहीं होने पर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट को इसकी जिम्मेदारी तय करने का भी निर्देश दिया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *