• Fri. Nov 22nd, 2024

हरिद्वार में सर्दी का सितम लगातार जारी,,तापमान में लगातार आ रही गिरावट।

ByAfreen Bano

Jan 6, 2023
Screenshot 20230106 102045 WhatsApp

धर्मनगरी में शीतलहर के चलते शर्दी का सितम आज भी जारी रहा।आपको बता दे हरिद्वार के शहरी और ग्रामीण इलाकों में शीतलहर और सर्दी का सितम जारी रहा।आज हल्की धूप भी देखने को नही मिली जिस कारण सर्द हवाओं से ठिठुर रहे लोग दिन में ही आग सेंकते नजर आए।

Screenshot 20230106 102004 WhatsApp

अधिकतम तापमान 11.5 और न्यूनतम 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.0 था। सुबह कोहरे की धुंध छाई रही। जिस कारण दृश्यता भी कमजोर रही और तमाम वाहन चालक लाइट जलाकर निकले।सर्द हवाओं के चलते पूरे दिन ठिठुरन बनी रही। घरों, प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक जगहों पर लोग अलाव तापते ठंड से बचने का प्रयास करते देखे गए। आज भी कोहरे के चलते स्थानीय लोगों का ड्राइविंग करते समय परेशानियों का सामना करना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *