चमोली जिले के जोशीमठ में भूस्खलन के कारण आई आपदा के बाद वहां के स्थानीय लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वान पर प्रदेश भर से जोशीमठ के लिए राहत सामग्री भेजी जानी शुरू कर दी गई है जिस क्रम में आज हरिद्वार से जिला प्रशासन और पतंजलि योगपीठ के द्वारा जोशीमठ के लिए राहत सामग्री भेजी गई।
मंगलवार को हरिद्वार से पतंजलि योगपीठ के द्वारा जोशीमठ के लिए रवाना हुई राहत सामग्री के तहत 2000 कंबल ओर फ़ूड पैकेट के 2 ट्रकों को योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा हरि झंडी दिखा कर रवाना किया , तो वही हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज से जिला प्रशासन द्वारा 2500 कंबल ओर 1000 फ़ूड पैकेट के 4 ट्रकों को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आज जोशीमठ में आई आपदा के कारण वहां के लोगो द्वारा जमा पूंजी एकत्र की गए आशियाने रहने लायक नही रहे है जिस कारण जिला प्रशासन द्वारा उनको सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है जिस कारण लोगो के सामने रहने खाने की दिक्कतों के साथ साथ भविष्य को लेकर चिंता दिख रही है उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ एक संवेदनशील संस्था है ओर वह अपना कर्तव्य बखूबी निभा रही है और अन्य सामाजिक संस्थाओं से अपील करती है कि वे भी आगे आकर प्रभावित लोगों की सहायता करें। साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की कि आने वाले समय मे जोशीमठ के सीवरेज ओर निर्माण को लेकर नीति बनानी होगी और अगर लोगों को वहाँ से स्थानांतरित करना पड़ेगा तो लोगों को उचित मुआवजा जरूर मिलना चाहिए।
वही प्रशासन की ओर से भेजी गई राहत सामग्री के विषय मे जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि जोशीमठ में आई आपदा के कारण ओर मुख्यमंत्री के आह्वान पर जिला हरिद्वार से राहत सामग्री भेजी जा रही है जिसमे 2500 कंबल ओर 1 हाजर फ़ूड पैकेज जिसमें जरूरत के सभी सामान है भेजे जा रहे है उन्होंने बताया कि वे चमोली जिले के जिलाधिकारी से लगातार संपर्क में है और जरूरत ओर डिमांड होने पर ओर भी राहत सामग्री भेजी जाएगी।