• Thu. Nov 21st, 2024

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में गरीब बच्चों को 75 हजार डेस्ककिट बांटने का लक्ष्य।

ByAfreen Bano

Jan 18, 2023
Screenshot 20230118 130119 WhatsApp

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसको लेकर कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे बढ़कर काम कर रही हैं इसी के तहत आज ओएनजीसी और दिव्य प्रेम सेवा मिशन के द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन आश्रम में लगभग पंद्रह सौ बच्चों को स्कूली बैग डेस्क किट बांटी गई ओएनजीसी के माध्यम से पूरे देश भर में 75 हजार स्कूल बैग डेस्किट बांटे जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Screenshot 20230118 130142 WhatsApp

ओएनजीसी से कृष्ण चौहान का कहना है कि भारत को आज 75 वर्ष आजाद हुए हो गए हैं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे भारत में 75 हजार स्कूल बैग डेस्किट बांटे जाने का लक्ष्य है आज हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन में 15 सो बच्चों को स्कूल बैग डेस्किट बाटी गई है।

Screenshot 20230118 130157 WhatsApp

दिव्य प्रेम सेवा मिशन से संजय चतुर्वेदी का कहना है कि ओएनजीसी के साथ मिलकर दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा उन बच्चों के लिए जो जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं ऐसे में प्राथमिक विद्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को स्कूल बैग डेस्किट बाटी गई है पूरे देश में गरीब बच्चों को स्कूल बैग डेस्ककिट बाटी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *