आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसको लेकर कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे बढ़कर काम कर रही हैं इसी के तहत आज ओएनजीसी और दिव्य प्रेम सेवा मिशन के द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन आश्रम में लगभग पंद्रह सौ बच्चों को स्कूली बैग डेस्क किट बांटी गई ओएनजीसी के माध्यम से पूरे देश भर में 75 हजार स्कूल बैग डेस्किट बांटे जाने का लक्ष्य रखा गया है।
ओएनजीसी से कृष्ण चौहान का कहना है कि भारत को आज 75 वर्ष आजाद हुए हो गए हैं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे भारत में 75 हजार स्कूल बैग डेस्किट बांटे जाने का लक्ष्य है आज हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन में 15 सो बच्चों को स्कूल बैग डेस्किट बाटी गई है।
दिव्य प्रेम सेवा मिशन से संजय चतुर्वेदी का कहना है कि ओएनजीसी के साथ मिलकर दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा उन बच्चों के लिए जो जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं ऐसे में प्राथमिक विद्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को स्कूल बैग डेस्किट बाटी गई है पूरे देश में गरीब बच्चों को स्कूल बैग डेस्ककिट बाटी जाएगी।