• Fri. Nov 22nd, 2024

इंटर डिपार्टमेंटल कमेटी आई डीसी की रिपोर्ट को लेकर देश के लाखों चिकित्सकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। 

ByAfreen Bano

Jan 18, 2023
Screenshot 20230118 130934 WhatsApp

इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को एक स्वतंत्र चिकित्सा पद्धति के रूप में पूर्ण शासकीय मान्यता देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधीन 2017 मे गठित की गई इंटर डिपार्टमेंटल कमेटी आई डीसी 6 वर्षों के बाद अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपने जा रही है भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को एक स्वतंत्र चिकित्सा पद्धति के रूप में स्थापित करने व पूर्ण शासकीय मान्यता देने का रास्ता साफ हो गया है जिसे देश के लाखों चिकित्सकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

Screenshot 20230118 131355 WhatsApp

हरिद्वार के चिकित्सकों ने इएमए के केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस ज्वालापुर के सभागार मे हर्ष बैठक आयोजित कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के पीएस चौहान का सम्मान किया इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के पीएस चौहान का कहना है की इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को लेकर 6 साल पहले एक कमेटी का गठन किया गया था उनके द्वारा अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को दी जा रही है इसे देश में प्रचलित विभिन्न अन्य चिकित्सा पद्धतियों की भांति इलेक्ट्रोहोम्योपैथी काउंसिल बनने से इसके चिकित्सकों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं मे नियुक्ति मिलने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *