उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में जेई ऐई पेपर और पटवारी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और इसकी जांच एसआईटी कर रही है एसआईटी द्वारा जेई ऐई पेपर लिक मामले में मुख्य आरोपी संजीव दुबे के दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है तो पटवारी पेपर लीक मामले में भी एसआईटी द्वारा राजीव दुबे के मामा सुरेश को गिरफ्तार किया गया ।
हरिद्वार एसएसपी और एसआईटी पर्यवेक्षण अजय सिंह का कहना है कि एसआईटी द्वारा जेई ऐई परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच की जा रही है इस मामले में संदीप और अमित नाम के दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जो सहारनपुर के रहने वाले हैं और पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी संजीव दुबे के रिश्तेदार है इनके द्वारा परीक्षा भी दी गई थी और हसनपुर सहारनपुर के साथ हरिद्वार भारत माता मंदिर के पास एक धर्मशाला में परीक्षा दिलवाई थी इनके साथ जो छात्र थे उसकी भी जानकारी हुई है एसआईटी द्वारा इसकी भी जांच की जा रही है वहीं पटवारी पेपर लीक मामले पर इनका कहना है कि इस मामले में एक आरोपी सुरेश की गिरफ्तारी की गई है जो मुख्य आरोपी संजीव दुबे का मामा है बिहारीगढ़ के पास एक रिसोर्ट में 25 से 30 छात्रों कि इसके द्वारा व्यवस्था की गई थी और प्रश्न पेपर पड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका थी।