हरिद्वार बैरागी कैंप में गड्ढा खोदकर दबाई गई लाखो की सरकारी दवाइयों के मामले में कनखल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है हरिद्वार के एसीएमओ डॉ पंकज जैन की तहरीर पर बहादराबाद के सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ हेमंत आर्य वार्ड बॉय अजय कुमार और एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की सम्बंधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि एसीएमओ के द्वारा प्राथमिक जांच करके कनखल थाने में तहरीर दी गई थी कि बैरागी कैंप में गड्ढा खोदकर लाखों की दवाइयों को दबाया गया था इस मामले में दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें एक चिकित्सक वार्ड बॉय और एक अज्ञात व्यक्ति है प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चिकित्सक का परिचित एक जेसीबी चालक को बुलाकर दवाइयों को गड्ढे में डाला गया था इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है किसी और की संलिप्तता पाई जाती है उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
नगर निगम की जेसीबी से गड्ढा खोदकर लाखों की सरकारी दवाई दबाया गया था मामले में मुख्य नगर आयुक्त द्वारा जेसीबी चालक को सस्पेंड कर दिया है अब बहादराबाद के सरकारी अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक और वार्ड बॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है अब देखना होगा पुलिस जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाती है