भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी ऋषिपाल अंबावता के नेतृत्व में नई दिल्ली से हरिद्वार तक निकाली गयी किसान चेतना यात्रा का आज हरिद्वार में समापन हुआ नई दिल्ली से हरिद्वार तक यात्रा का कई स्थानों पर किसानों ने जोरदार स्वागत किया इस यात्रा के माध्यम से किसानों को जोड़ने का कार्य किया गया है साथ ही भारतीय किसान यूनियन अंबावता दिल्ली में बड़ी पंचायत करने जा रही है इसमें देश के कोने कोने से किसानों को आमंत्रित किया जाएगा।
चैधरी ऋषिपाल अंबावता का कहना है कि पूरे देश में निकाली जा रही किसान चेतना यात्रा का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना है सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने में विफल साबित हो रही है गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा हैं जमीन अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिल रहा है अपने हक के लिए आवाज उठाने वाले किसानों,नोजवानों को जेल भेजा जा रहा है सरकार के रवैये के विरूद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है जहां भी किसानों पर अत्याचार होगा भाकियू अंबावता किसानों के साथ खड़ी होकर आंदोलन करेगी हरिद्वार में गंगा मां का आशीर्वाद लेकर आंदोलन की शुरूआत की जाएगी अंबावता का कहना है कि 20 फरवरी को दिल्ली में किसानों की बड़ी पंचायत आयोजन की जाएगी केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा और यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान सरकार को उखाड़ फेकेंगे 2ं1 फरवरी को किसान चेतना यात्रा को लखनऊ के लिए रवाना किया जाएगा।