कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद आज सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार हर की पौड़ी पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं साथ ही दान कर पुण्य के भागी बन रहे हैं देर रात से ही हर की पौड़ी और आसपास के तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था भारी भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं पूरे मेला क्षेत्र को 39 सेक्टर 16 जोन और 5 सुपर जोन मैं विभाजित किया है
देशराज से ही हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था सुबह होते ही हर की पौड़ी और आसपास के तमाम घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर गंगा स्नान दान पुण्य पीपल की पूजा करने से घर में सुख शांति रहती है और मन शांत हो जाता है आज गंगा स्नान करने के बाद हमें काफी अच्छा लग रहा है ।