हरिद्वार के सिडकुल स्थित राजा बिस्कुट कंपनी अचानक बंद हो गई आपको बता दे कि राजा बिस्कुट कंपनी बंद करने की प्रक्रिया एक वर्ष पहले ही शुरू कर दी गई थी तभी से कंपनी के मजदूर नौकरी के लिए विगत एक वर्ष से अपनी नौकरी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं आपको बता दे कि 2 फरवरी से उपस्थित रजिस्टर को हटा दिया गया हैं और 6 फरवरी को ही मजदूरों कि सेवा समाप्ति के पत्र उनके घरों तक भेज दिये गये जिसके बाद मजदूरों को कंपनी बंद होने कि बात पता चली तो हडकंप मच गया क्योंकि इन मजदूरों का कई सालो का ओवर टाइमर का पैसा जोकि 4- 5 लाख तक बताया जा रहा हैं वो दिए बिना कंपनी बंद हो गई जिसके चलते कंपनी के मजदूरों द्वारा पहले कंपनी का घेराव किया गया जब इससे उनकी बात प्रबंधन ने नहीं सुनी उसके बाद आज कंपनी के तमाम मजदूरों ने महापंचायत की हैं और कल उप श्रम अयुक्त के साथ वार्ता हैं और अगर वार्ता से भी कुछ नहीं होता तब राजा बिस्कुट के मजदूरों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।