रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए गंगा से प्रार्थना करने पहुँचे रशिया नागरिक
रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने और विश्व में शांति के लिए रशिया से हरिद्वार पहुंचे विदेशी दल ने गंगा से प्रार्थना की साथ ही रशिया के दल ने गंगा घाट पर यज्ञ अनुष्ठान भी किया पिछले 16 दिनों से रशिया का दल उत्तराखंड के भ्रमण पर है और आज यह दल हरिद्वार पहुँचा और गंगा किनारे बैठकर इन्होंने विश्वशांति के लिए पूजा की।
तीर्थ पुरोहित और ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने कनखल स्थित राजघाट पर रशिया से पहुंचे 24 सदस्यीय दल के लोगों को गंगा घाट पर पूजा कराई दल में शामिल लोगों ने गंगा घाट पर आहुति दी और विश्व मे शांति की कामना माँ गंगा से की प्रतीक मिश्रपुरी का कहना है की विश्व मे शांति के लिए और रशिया यूक्रेन युद्ध पर विराम की इनके द्वारा मां गंगा से प्रार्थना की गई गंगा घाट पर पूजा पाठ और अनुष्ठान का पूर्ण आहुति के साथ समापन हो गया दल में शामिल लोग रशिया में विभिन्न कार्य करते है इस विदेशी दल में डॉक्टर्स और इंजीनियर शामिल है युद्ध के कारण सभी लोग परेशान है दल में शामिल लोगों का मानना है कि भारत शांति प्रिय देश है और गंगा इन लोगों को शांति प्रदान कर सकती है इस कारण भी अनुष्ठान किया गया है।
दल के साथ मॉस्को से हरिद्वार पहुंची महिला डॉक्टर डारीवा सेवेलोवा का कहना है कि वह भारत अपने देश के लिए प्रार्थना करने पहुंची है गंगा से शांति की प्रार्थना की है हरिद्वार से पहले ऋषिकेश और बैंगलोर में रुके थे शिवरात्रि का पर्व सबके साथ धूमधाम से मनाया है