संवाददाता – प्रवेश राय
रुड़की में एसपी देहात के सामने एक महिला का गुस्सा फूट पड़ा, महिला ने कहा कि उसके साथ दुष्कर्म हो जाएगा तभी कैंडल मार्च निकाला जाएगा क्या। उसके मरने के बाद उसे इंसाफ मिला तो क्या मिला एसपी देहात ने महिला को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया।
आपको बता दें कि रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी निवासी एक महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है। 3 दिन पहले इनके बीच मारपीट हुई थी जिसके बाद पुलिस ने दोनों तरफ से क्रॉस केस दर्ज किया था। पुलिस ने पति की तरफ से पत्नी पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था, जबकि पत्नी की तरफ से पति और उसके परिवार पर मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं इस मामले को लेकर महिला आज गंगनहर कोतवाली पहुंची थी, दरअसल जिस समय महिला गंगनहर कोतवाली पहुंची उस समय एसपी देहात घटना का खुलासा कर रहे थे, एसपी देहात के सामने महिला का गुस्सा फूट पड़ा और महिला ने कहा कि पति से विवाद नहीं हुआ था बल्कि उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ। उल्टा पुलिस ने उस पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया, महिला का आरोप था कि पुलिस ने उसे कहा कि उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ है दुष्कर्म हुआ तो नहीं, इस बात से महिला नाराज हो गई, महिला का कहना था कि दुष्कर्म होने के बाद उसे इंसाफ मिला तो क्या मिला।
एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस मामले में प्रभारी निरीक्षक से जानकारी ली तो पता चला कि पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी देहात ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला को शांत कराया जिसके बाद महिला वहां से चली गई।