पानी की निकासी ना होने से जलभराव से लोग परेशान, भोली भाली जनता को बेवकूफ बना रहे प्रॉपर्टी डीलर
पानी की निकासी ना होने से जलभराव से लोग परेशान, भोली भाली जनता को बेवकूफ बना रहे प्रॉपर्टी डीलर हरिद्वार के ब्लॉक बहादराबाद की रावली महदूद स्थित मिनाक्षी पुरम कॉलोनी में पानी निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं होने से मिनाक्षी पुरम कालोनी के लोग परेशान हैं।
हालांकि इस कॉलोनी को मानकों के अनुरूप ना काटे जाने को लेकर एचआरडीए के द्वारा इस कॉलोनी को पहले ही सील कर दिया गया था लेकिन एचआरडीए की सील को ताक पर रखकर प्रॉपर्टी डीलर ने भोले भाले लोगों को लुभावने सपने दिखाकर कॉलोनी की प्लॉटिंग कब बेच दी लेकिन जल निकासी की व्यवस्था नहीं कर पाए
जिसके चलते सड़कों से लेकर घरों तक जलभराव की स्थिति बढ़ती जा रही है और पूरी कॉलोनी धीरे-धीरे तालाब में तब्दील होती जा रही है मीनाक्षीपुरम के कॉलोनी वासियों ने इस कॉलोनी को काटने वाले प्रॉपर्टी डीलर पर आरोप लगाया है
कि उन्होंने जब उनसे यहां प्लॉट खरीदे थे तब उन्हें पानी निकासी से लेकर अन्य सभी सुविधाएं दिये जाने के बारे में कहकर वादा और दावा किया गया था अब उन्हें लगता है कि उनके साथ धोखा किया गया है अब प्रॉपर्टी डीलर किसी भी बात के लिए उचित जवाब नहीं दे रहा है।