• Fri. Nov 22nd, 2024

कॉरीडोर पोड कार टैक्सी को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, तो वहीं सरकार सभी पक्षों से वार्ता की कर रही है बात।

Byrashmi kashyap

Apr 12, 2023
Screenshot 20230412 171210 WhatsApp

धर्मनगरी हरिद्वार में सरकार द्वारा पोड कार टैक्सी और कॉरिडोर बनाने की योजना को हरी झंडी देने के बाद पोड कार टैक्सी रूट और कोरिडोर को लेकर व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है आज व्यापारियों द्वारा घंटिया बजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई व्यापारियों ने आरोप लगाया इस योजना से व्यापारी को काफी नुकसान होगा तो वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इस मामले में सभी पक्षों से वार्ता की जाएगी ।

व्यापारियों का कहना है कि कोरिडोर से व्यापारी प्रभावित नहीं होने चाहिए कोरिडोर को शहर से अलग बनाया जाए इसके साथ ही सरकार मास्टर प्लान लेकर आ रही है इससे पूरा हरिद्वार उजड़ जाएगा व्यापारियों का कहना है कि घंटियां बजाकर हमारे द्वारा सरकार को जगाने का कार्य किया गया है सरकार विकास के नाम पर हरिद्वार को उजाड़ना चाह रही है हमेशा कार्य होने नहीं देंगे चाहे हमें धरना प्रदर्शन और आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े ।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि विकास के कार्य के लिए जो भी सरकार द्वारा कार्य किए जाएंगे उसमें किसी को भी असमंजस में रहने की जरूरत नहीं है सरकार सभी पक्षों से वार्ता करेगी किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी जो भी अच्छा रास्ता निकाला जा सकता है उसे निकाला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *