चार धाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनवाने के मानकों को लेकर हरिद्वार के ट्रेवल कारोबारियों में नाराजगी
चार धाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनवाने के मानकों को लेकर हरिद्वार के ट्रेवल कारोबारियों में नाराजगी है। ट्रैवल कारोबारी 31 मई तक गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाने को लेकर दी गई छूट से संतुष्ट नहीं है।
उनका कहना है कि यात्रा के सीजन के दौरान उन्हें एआरटीओ दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ेंगे। ट्रेवल कारोबारियों का कहना है कि चार धाम यात्रा में उत्तराखंड के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी गाड़ियां पहुंचती हैं।
लेकिन उन गाड़ियों के लिए परिवहन विभाग में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य नहीं किया है, परिवहन विभाग के अधिकारियों के दोहरे मापदंड से ट्रैवल कारोबारी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ट्रैवल कारोबारी यात्रा शुरू होने से पहले विरोध प्रदर्शन की रणनीति पर विचार कर रहे हैं।