जंगलों में लगने वाली आग और मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर विलेज वॉलिंटियर प्रोटेक्शन फोर्स का गठन
राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा जंगलों में लगने वाली आग और मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए विलेज वॉलिंटियर प्रोटेक्शन फोर्स का गठन किया है फोर्स में जंगलों से सटे गांवों में रहने वाले ग्रामीणों की भर्ती की गई है ।
हरिद्वार के बीएचईएल स्थित सभागार में विलेज वॉलिंटियर प्रोटेक्शन फोर्स में शामिल लोगों के साथ ही राजाजी प्रशासन के कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई ।
कार्यक्रम में राजाजी टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला ने वनाग्नि और मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए कई अहम जानकारियां दी और उन्हें सुरक्षा किट भी प्रदान की।
साकेत बडोला का कहना है की विलेज वॉलिंटियर फॉर प्रोटेक्शन फोर्स में शामिल होने के लिए ग्रामीण खुद आगे आ रहे हैं मानव वन्यजीव संघर्ष वन अग्नि और आपदा से निपटने के लिए ग्रामीणों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।