• Fri. Nov 22nd, 2024

मेयर ने किया निरीक्षण कब्जा देख मेयर पति दिखे आक्रोश में विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

ByKOMAL.PUNDIR

May 12, 2023
Picsart 23 05 12 15 04 37 814 scaled

मेयर ने किया निरीक्षण कब्जा देख मेयर पति दिखे आक्रोश में विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

 

मेयर ने किया निरीक्षण कब्जा देख मेयर पति दिखे आक्रोश में विधायक ने लगाए गंभीर आरोप ।मेयर ने किया निरीक्षण कब्जा देख मेयर पति दिखे आक्रोश में करोड़ों रुपयों की बेशकीमती संपत्तियों पर अवैध कब्जे हैं इसको लेकर कई बार नगर निगम द्वारा नोटिस भी जारी किए गए मगर आज तक इन संपत्तियों को नगर निगम द्वारा खाली नहीं करवाया गया ।

मेयर ने किया निरीक्षण कब्जा देख मेयर पति दिखे आक्रोश में विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

आज हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा द्वारा देवपुरा स्थित नगर निगम के एक भवन पर हुए कब्जे को लेकर औचक निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि भवन को बिना अनुमति के नगर आयुक्त द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिला को दिया गया है ।

निरीक्षण के दौरान मेयर पति अशोक शर्मा स्वयं सहायता समूह की महिला द्वारा किए गए इस कब्जे को लेकर काफी आक्रोश में दिखे और नगर आयुक्त पर कई गंभीर आरोप भी लगाए

मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि मुझे सूचना मिली नगर निगम के भवन पर अवैध कब्जा किया गया है मौके पर आकर निरीक्षण किया गया तो मामला सही पाया गया भवन में स्वयं सहायता समूह द्वारा कार्य किया जा रहा है।

मेरे द्वारा जब पूछा गया तो उन्होंने कहा नगर आयुक्त द्वारा उन्हें भवन को दिया गया है मेयर की अनुमति के बिना नगर आयुक्त इस कार्य को नहीं कर सकते अनीता शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहना है ।

कि नगर आयुक्त मेयर को कुछ नहीं समझते मगर हम नगर निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जा नहीं होने देंगे मौके पर हमें भवन में कार्य करने का कोई अनुमति पत्र भी नहीं दिखाया गया।

महिला समूह मैं महिला को कार्य करने का अधिकार है मगर बिना अनुमति के किसी भी भवन में कार्य नहीं हो सकता अनीता शर्मा का कहना है इसी तरह से नगर निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं

मेयर अनीता शर्मा के निरीक्षण पर मौके पर पहुंचे कांग्रेस ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर का कहना है कि नगर आयुक्त के पास कौन सी पावर है जो उनके द्वारा बिना मेयर की अनुमति से भवन को अलॉट किया गया हम जानना चाहते हैं इस भवन को नगर आयुक्त जिलाधिकारी या सरकार द्वारा इन्हें अलॉट किया गया इसके बारे में हमें पता लगना चाहिए क्योंकि यहां पर बिजली की चोरी भी की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *