हरिद्वार की बेटियों ने चेन्नई में किया हरिद्वार का नाम रोशन
हरिद्वार की बेटियों ने चेन्नई में किया हरिद्वार का नाम रोशन हमारे देश में जब भी आधी आबादी की बात आती है तो उनको आनेको क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए जाना जाता है।
महिलाओं ने कभी कल्पना चावला बन कर आसान को छुआ तो कभी सानिया मिर्जा बंद कर खेल के मैदान में भी तहलका मचा दिया या महिलाएं पीटी ऊषा बनकर दौड़ी तो सारा देश उनके साथ दौड़ पड़ा यह महिलाओं का पराक्रम है ये ही आधी आबादी का दम है ।
हरिद्वार की बेटियों ने ट्रिची तमिलनाडु में जाकर किया नाम रोशन। (इण्डियन पावरलिफ़्टिंग फेडरेशन)की प्रतियोगिता ट्रिची तमिलनाडु में एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार की बेटी संगीता, पूजा और विनीता ने हरिद्वार का नाम रोशन किया।
संगीता ने पावरलिफ़्टिंग और बेंच प्रेस दोनों में गोल्ड मेडल हासिल किया, और वही पूजा ने पावरलिफ़्टिंग और बेंच प्रेस दोनों में सिल्वर मेडल हासिल किया, और वही विनीता ने भी दोनों प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया।इसी के साथ राहुल ने भी पावलिफ़्टिंग में ब्रोंज मेडल हासिल किया।