पदभार संभालते ही जिलाधिकारी एक्शन के मूड में धर्मनगरी का बदलेंगे स्वरूप कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराना बड़ी चुनौतीhttp://www.newsindiatime.in
उत्तराखंड का सबसे महत्वपूर्ण जिला हरिद्वार के जिलाधिकारी पद पर आज धीराज सिंह गबर्याल ने अपना कार्यभार संभाल लिया हरिद्वार के तत्कालीन जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के मुख्यमंत्री के सचिव बनने के बाद धीराज सिंह गबर्याल को हरिद्वार की जिम्मेदारी मिली है जिलाधिकारी को भी मालूम है कि हरिद्वार की जिम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध धर्मनगरी है और यहां पर करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं साथ ही हरिद्वार उत्तराखंड की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण जिला माना जाता है हरिद्वार से ही उत्तराखंड को सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होती है साथ ही कई ऐसी समस्याएं भी हरिद्वार में है जो लगातार स्थानीय लोगों और हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है इन सब चुनौतियों को देखते हुए नए जिलाधिकारी इन सभी समस्याओं को दूर करने की बात कर रहे हैं और पहले ही दिन जिलाधिकारी ने तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर इन समस्याओं को दूर करने के अधिकारियों को आदेश दिए है।
हरिद्वार के नवनियुक्त जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल का कहना है कि हरिद्वार एक धार्मिक नगरी है इस वजह से काफी संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं और हरिद्वार में कई बड़े स्नान भी आयोजित होते है इसको देखते हुए यहां की ट्रैफिक व्यवस्था और ला एंड ऑर्डर को दुरुस्त करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी और यहां पर जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं और जनता की जितनी भी समस्या है उनको मैं पूरा कर सकूं यह भी मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी हरिद्वार जिले में जितने भी अधिकारी है सभी के सहयोग से जनता के जो भी कार्य है उनको पूरा किया जाएगा
जिलाधिकारी धीराज सिंह गबरियाल की सबसे बड़ी परीक्षा आने वाला कावड़ मेला ही होगा क्योंकि कावड़ मेला हरिद्वार में हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है और इस मेले को सफल कराने के लिए प्रशासन के पसीने छूट जाते हैं कांवड़ मेले को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल का कहना है कि कांवड़ मेले को लेकर बैठक की जाएगी कांवड़ मेले को लेकर पुरानी व्यवस्था को देखते हुए जो भी पिछली कावड़ यात्रा में समस्या उत्पन्न हुई है उसको दुरुस्त किया जाएगा जिसे कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराया जा सके
धर्मनगरी जिलाधिकारी का पद संभालने के साथ ही अब जिलाधिकारी भक्ति में भी नजर आ रहे हैं जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि हरिद्वार धर्मनगरी है मुझे यहाँ सेवा करने का मौका मिला है यह गंगा की नगरी है पहले में अधिकारी के रूप में यहां काम करूंगा और साथ ही इसमें भक्ति भाव को भी जोडूंगा अब देखना यह होगा कि जिला अधिकारी हरिद्वार की समस्या को कितनी जल्दी सुलझा पाते हैं क्योंकि हरिद्वार में समस्याओं का अंबार है।