• Thu. Nov 21st, 2024

नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त । एक नवजात 10 महीने के बच्ची व कंडक्टर की हुई मौत

ByKOMAL.PUNDIR

May 31, 2023
Picsart 23 05 31 08 30 14 691 scaled

नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त ।

नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त अनियंत्रित हो कर खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 41 लोग थे बस में सवार।एक नवजात बच्ची सहित एक व्यक्ति की मौत ।

नेपाली मूल के रहने वाले थे सभी 40 यात्री ,दो यात्रियों को किया गया हायर सेंटर रेफर सुबह सवेरे हुआ दर्दनाक हादसा हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र का मामला।

हरिद्वार चंडी चौक से आगे हुई बस दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया राहत व बचाव कार्य।

नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त ।

सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से ASI महावीर सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

उक्त बस (UK07 PA 2570) उत्तराखंड रोड़वेज की थी जिसमे लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे जोकि रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी। सभी सामान्य घायल यात्रियो को स्थानीय पुलिस तथा SDRF द्वारा बाहर निकाल दिया गया, जबकि बस का परिचालक (बस कन्डक्टर) बस के नीचे ही दबा हुआ था।

SDRF टीम द्वारा फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से बस को काटकर उक्त दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।

किसी अन्य घायल अथवा आवश्यक सामान होने के दृष्टिगत SDRF टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *