• Fri. Nov 22nd, 2024

मुख्यमंत्री के जारी आदेश से हर की पौड़ी पुलिस चौकी को हटाने की कारवाई शुरु

Byrashmi kashyap

Jun 5, 2023
IMG 20230605 WA0157

राज्य सूचना आयुक्त ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि अनुसचिव पूरन सिंह शासन के प्रेषित आदेश 601/23/11/2020 के अनुपालन में हर की पौड़ी पुलिस चौकी का उच्चीकारण करते हुए पुलिस थाना स्थापना की कार्यवाही करवाए ।

सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष राष्ट्रीय सूचना अधिकार जागृति मिशन रमेश चंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री जी को लिखित प्रार्थना पत्र दिनांक 14/10/2020 को प्रेषित कर उनसे मांग करी थी कि सोमवती अमावस्या 1996 मानव दुर्घटना के जांच आयोग द्वारा भविष्य में मानव दुर्घटना रोकने के लिए सुझाव देकर संतुष्टि करी थी गऊघाट दुर्घटना स्थल समीप मौजूद रैन बसेरा पास स्थाई रूप से पुलिस थाना बनाया जाए/के अनुसार हर की पौड़ी पुलिस चौकी का उच्चीकारण करते हुए गऊघाट पुल समीप पुलिस थाना बनाने की कार्रवाई को कराया जाए/मुख्यमंत्री जी के जारी आदेश के अनुपालन में पूरन सिंह अनुसचिव शासन ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को आदेश प्रेषित कराया था । रमेश चंद्र शर्मा ने सूचना अधिकार का उपयोग कर 23/12/2021 को पुलिस मुख्यालय से पुलिस थाना स्थापना कराने बाबत सूचना मांगी थी सूचना न मिलने पर मामला सूचना आयोग में 20/10/2022 को पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के खिलाफ दर्ज कराया गया था जिसकी अंतिम सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त विपिन चंद्र ने द्वितीय अपील संख्या 36831 का अंतिम निस्तारण करते हुए निर्णय के प्रस्तर 6 में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को निर्देश दिया है कि उनके द्वारा हर की पौड़ी चौकी का उच्ची कारण का निर्णय लेते हुए संस्तुति शासन को प्रेषित किया जाना था जिसकी मांग अपील करता ने मुख्यमंत्री जी को प्रेषित पत्र दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को करी थी जिसके सापेक्ष मे पूरन सिंह अनुसचिव ने शासकीय आदेश 601दिनाक 23/11/2020 पुलिस महानिदेशक को भेज दिया था उक्त प्रकरण जन सुरक्षा से संबंधित है इसलिए आज जारी आदेश को पुलिस महानिदेशक को आशय से प्रेषित किया जा रहा है कि हर की पौड़ी पुलिस चौकी का विस्तार कर पुलिस थाना बनाने के संबंध में निर्णय लेते हुए रिपोर्ट शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें कृत कार्रवाई से आयोग को अवगत कराए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *