विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए बृहद संख्या में किया वृक्षारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए बृहद संख्या में किया वृक्षारोपण आज सूरजीत सिंह पँवार उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की प्ररेणा से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में पर्यावरण एवं प्रकृति से सम्बन्धित जागरूकता बढ़ाये जाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
आज हुये कार्यक्रमों में सर्वप्रथम सुरजीत सिंह पँवार, उप सेनानायक द्वारा वाहिनी के परिवारजनों एवं बच्चों के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया गया । वाहिनी के सभी पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों एवं परिवारजनों के द्वारा वाहिनी के परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया गया।
पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 1जून 2023 से 15जून 2023 तक छात्र छात्राओं के लिए समर कैंप का और उसके साथ ही विद्यालय में कक्षा 10वी -12वी के कमजोर छात्र छात्राओं के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जा रही है। समर कैंप *प्रतियोगिताएं इस प्रकार है
1.बैडमिंटन 2.स्विमिंग 3.डांस 4. आर्ट एंड ड्रामा 5.कुकिंग (without flame* )
आज का कार्यक्रम वाहिनी के उप सेनानायक सुरजीत सिंह पँवार के दिशा-निर्देशन में संचालित किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान सहायक सेनानायक हीरालाल बिजल्वाण, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, सुबेदार मेजर धर्मवीर सिंह, समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता , दिनेश रावत आदि उपस्थित रहे।