• Thu. Nov 21st, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के देहरादून निवास पहुँची CBI रावत को नोटिस देने के लिए पहुँची थी CBI की टीम

ByKOMAL.PUNDIR

Jun 29, 2023
IMG 20230629 WA0057

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के देहरादून निवास पहुँची CBI रावत को नोटिस देने के लिए पहुँची थी CBI की टीम

हरीश रावत उस वक़्त अपने निवास पर नहीं थे मौजूद

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को जब पता चला कि उनके घर नोटिस देने के लिए CBI गई थी तो उन्होंने कहा कि CBI का स्वागत है

वो नोटिस लेने के लिए तैयार है इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वो जाँच एजेंसी का सहयोग करने के लिए हर तरीक़े से तैयार है लेकिन भाजपा इस मुद्दे को दुष्प्रचारित कर रही है

उत्तराखंड में 2016 के बहुचर्चित  स्टिंग ऑपरेशन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के यहां  नोटिस देने के लिए आज सीबीआई की टीम पहुंची. हरीश रावत ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी साझा की, हरीश ने पोस्ट किया कि वे ईद की मुबारकबाद देने गये हुए थे ।

और उनके घर सीबीआई पहुंच गई, हरीश रावत ने पोस्ट से जरिए संदेश दिया है कि दोस्तो #CBI के नोटिस के संबंध में मैंने आपसे कहा था कि मैं पूरा सहयोग करूंगा।

क्योंकि ज्यों-ज्यों जांच आगे बढ़ेगी, न्यायालय के विभिन्न स्तरों पर तर्क-वितर्क आएंगे, तो जो हमारे ऊपर आरोप लगे हैं और भाजपा ने जिस तरीके से उन आरोपों को दुष्प्रचारित किया है, एक भ्रम पैदा किया है। मेरे सार्वजनिक जीवन के हित में है कि वो बातें, पूरी स्थितियां उत्तराखंड और देश के लोगों के सामने स्पष्ट हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *