• Thu. Nov 21st, 2024

सरयू नदी का जल स्तर बढ़ा बारिश ने बढ़ा दी है मुश्किल

ByKOMAL.PUNDIR

Jun 22, 2023
Picsart 23 06 22 11 51 18 032 scaled

सरयू नदी का जल स्तर बढ़ा बारिश ने बढ़ा दी है मुश्किल

 

उत्तराखंड में कई जगह भारी बारिश का सिलसिला जारी है तो कई जगह कोहरा छाया हुआ है राजधानी देहरादून में हो रही बारिश ने आवाजाही मुश्किल कर दी है यहां कुछ स्थानों पर वाहन पानी में डूब गए हैं मसूरी में कोहरा छाए होने से वाहनों पर भी ब्रेक लग गए हैं दूसरी तरफ बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है

सरयू नदी का जल स्तर बढ़ा बारिश ने बढ़ा दी है मुश्किल

प्रदेश के पर्व की लाखों में आज बारिश के साथ ही प्री मॉनसून दस्तक देगा जबकि अच्छी जून को पूरी तरह से मानसून उत्तराखंड में प्रवेश कर जाएगा मौसम विभाग की ओर से 22 जून को प्रदेश के पर्वतीय लाखों में बारिश गर्जन और जो केदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया 22 जून से 24 जून तक होने वाली बारिश प्री मानसून की बारिश में दर्ज की जाएगी जबकि 25 जून से मानसून आएगा। प्री मानसून के दौरान पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार है। जबकि इन तीन दिनों में मैदानी इलाकों का भी मौसम बदलने की संभावना है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *