• Thu. Nov 21st, 2024

पीएम आवास मातृत्व वंदना योजना में बिगड़ी जिलों को रैंकिंग कौन रहा अव्वल और कौन रहा पिछड़ा 

ByKOMAL.PUNDIR

Jun 22, 2023
Picsart 23 06 22 11 33 32 913

पीएम आवास मातृत्व वंदना योजना में बिगड़ी जिलों को रैंकिंग कौन रहा अव्वल और कौन रहा पिछड़ा

 

मासिक रैंकिंग में उतार-चढ़ाव के बीच देहरादून में रैंकिंग में सुधार किया गया और दूसरे पायदान पर जा पहुंचा वही चमोली के 4 योजनाओं में फिसड्डी रहने के बाद पिथौरागढ़ जिला भी रूटीन टीकाकरण में बी ,पीएम आवास पीएम मातृत्व वंदना योजना वह पीएमजीएसवाई यानी ग्रामीण सड़कों के मामले में डी ग्रेड रहा।

 

गरीबी रोजगार आवास समेत विकास लक्ष्यों के लिए निर्धारित सूत्रों को साधने में चमोली पिथौरागढ़ पिछड़ गए हैं 12 वे पायदान पर रहे पिथौरागढ़ और चमोली में 33 में से 29 मदों में ए ग्रेड रहा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मामले में चमोली का प्रदर्शन में अपेक्षित सुधार नहीं हो पाया

हाल ही में जारी वर्ष 2022 23 की 20 सूत्री कार्यक्रम की रैंकिंग में बागेश्वर चमोली और पिथौरागढ़ सबसे पीछे रहे चमोली के 4 योजनाओं में फिसड्डी रहने के बाद पिथौरागढ़ जिला भी रूटीन टीकाकरण में बी पीएम आवास पीएम मातृत्व वंदना योजना व पीएमजीएसवाई यानी ग्रामीण सड़कों के मामले में डि ग्रेड रहा 11 वे स्थान पर रहे बागेश्वर जिले का रूटीन टीकाकरण में भी पीएमजीएसवाई मेसी और प्रधानमंत्री आवास पर जल जीवन मिशन में डी ग्रेड रहा

 

टिहरी ने कुल 32 योजनाओं में से 31 में ए ग्रेड प्राप्त कर पहले स्थान पर रहा मासिक रैंकिंग में उतार-चढ़ाव के बीच देहरादून में रैंकिंग में सुधार किया और दूसरे पायदान पर जा पहुंचा शानदार प्रदर्शन करते हुए चंपावत ने अपनी रैंकिंग में न सिर्फ 6 से 7 अंकों का सुधार किया बल्कि तीसरे स्थान पर काबिज हो गया उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर रहे प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना मातृत्व वंदना योजना में लक्ष्य के हिसाब से प्रदर्शन ना हो पाने की वजह से ज्यादातर जिले रैंकिंग के रेस में पिछड़ गए।

 

रैंकिंग में पहले स्थान पर रहे टिहरी जिला प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में बिग्रेड ही ले पाया और जबकि रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहे देहरादून की पीएमएसएसवाई में सीक्रेट रहा तीसरे स्थान पर रहे चंपावत ने 29 मदों में ए ग्रेड प्राप्त किया लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और पीएमजीएसवाई में बी और सी ग्रेड ही हासिल किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *