मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन ने की हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर पुष्प वर्षा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार में चल रहे कावड़ मेले में कावडियो के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा करने के निर्देश दिए हैं आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर से फूलो की वर्षा कर कावडियो का अभिनन्दन किया गया इस पुष्प वर्षा करने के लिए हेलीकॉप्टर में उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन के साथ हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह मौजूद रहे।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है की कावड़ यात्रा की मुख्यमंत्री द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ही जिला प्रशासन हरिद्वार में आने वाले लाखो कावडियो के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई जिलाधिकारी का कहना है कि पुष्प वर्षा को दो भागों में बांटा गया है पहले फेस में नारसन बॉर्डर से लेकर कांवड़ पटरी पर पुष्प वर्षा की गई और वही दूसरे फेस में हरकी पौड़ी से लेकर उतरी हरिद्वार में पुष्प वर्षा कांवरियों पर की गई पुष्प वर्षा से कावड़िये भी काफी उत्साहित नज़र आए