भारी बारिश में भी नहीं रुक रही हरिद्वार पुलिस की कदमताल, रेनकोट पहनकर सड़कों पर उतरे एसएसपी अजय सिंह, डाक कावड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण
भोले की नगरी हरिद्वार में इन दिनों मेघ जमकर बरस रहे हैं। एक और झमाझम बारिश तो वहीं दूसरी और भोले बाबा के भक्तों का रेला । जंहा देखो बाबा के भक्तों की गूंज सुनाई दे रही है। हाईवे पर चल रही रंग बिरंगी कांवड़ भारी भरकम डीजे व पैदल चलते शिवभक्त जहां देखो वहां नजर आ रहे हैं ।
ऐसे में इन शिव भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने खुद हाईवे का निरीक्षण किया भारी बारिश के बीच जगह जगह पर बने हुए चेकपॉइंट्स पर जाकर उन्होंने धरातल पर सारी व्यवस्थाओं को परखा। पुल जटवाड़ा से शुरू हुआ ये कारवां ख्याति ढाबे तक चला वही हाईवे पर जगह जगह बेतरतीब तरीके से खड़े किए गए वाहनों को लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई।
उन्होंने कहा कि बहुत दूर-दूर से भोले के भक्त पैदल यहां पहुंच रहे हैं वही भक्तों को वापसी में इन बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में उन्होंने सभी अधिकारियों को ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों को पार्किंग में पार्क किया जाए जिससे यहां सैकड़ों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं को आवाजाही में कोई दिक्कत ना हो।