देहरादून के 13 आरोपियों पर लगाया गया गैंगस्टर संपत्ति चिन्हित करने की की गई कार्रवाई
पिछले दिनों से देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया जिसमें लगभग सभी आरोपियों ने चाय बागान और अन्य जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी की इसी संबंध में सब रजिस्ट्रार ने कार्यालय की ओर से कोतवाली नगर में मुकदमे दर्ज कराए गए थे।
फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार सभी 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी आरोपियों की अवैध संपत्ति को चिह्नित करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जल्द ही संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।
पिछले दिनों दून में फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। जिसमें आरोपियों ने चाय बागान और अन्य जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की गई। इस संबंध में सब रजिस्ट्रार रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से कोतवाली नगर में मुकदमे दर्ज कराए गए थे।