• Mon. Jan 26th, 2026

मसूरी-देहरादून मार्ग पर हुआ एक दर्दनाक हादसा कोल्हुखेत के पास खाई में बाइक गिरी

ByKOMAL.PUNDIR

Nov 6, 2025
Picsart 25 11 06 18 25 45 544

मसूरी-देहरादून मार्ग पर हुआ एक दर्दनाक हादसा कोल्हुखेत के पास खाई में बाइक गिरी

 

पिता-पुत्र काम के लिए मसूरी जा रहे थे। इस दौरान दोनों बाइक समेत खाई में जा गिरे।मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हुखेत के पास सुबह बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। बाइक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल होकर पहाड़ी पर अटक गया।

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब दस बजे की है। दो युवक देहरादून से पेंट पुताई के काम के लिए मसूरी जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा खाई में बाइक(बजाज प्लैटिना UK07AB7926) खाई में गिरी हुई थी। एक घायल पहाड़ी पर फंसा हुआ था और दूसरे की मौत हो चुकी थी। एसडीआरएफ की टीम ने घायल को निकालकर अस्पताल भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *