हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित स्नो पैक कंपनी में हुआ बड़ा हादसा।
हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित स्नो पैक कंपनी में हुआ बड़ा हादसा।मॉडलिंग मशीन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत।डोने पत्तल बनाने वाली मशीन पर ऑपरेटर था मृतक युवक।कंपनी में मशीन पर काम करते समय हुआ बड़ा हादसा, मशीन में दबने से मोके पर ही हुई युवक ने तोड़ा दम।
पुलिस को सूचना दिए बिना शव को कंपनी मैनेजमेंट ने भेजा अस्पताल।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गैस प्लांट चौकी पुलिस कर रही मामले की जांच।जानकारी के अनुसार मृतक भगवान दयाल मूल रूप से बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है