• Fri. Dec 6th, 2024

धामी सरकार का यात्रियों ने किया धन्यवाद चारधामों पर जाने वाले फंसे यात्रियों को स्पेशल पास देकर जिला प्रशासन ने किया रवाना 

ByKOMAL.PUNDIR

May 29, 2024
Picsart 24 05 29 12 03 03 894{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

धामी सरकार का यात्रियों ने किया धन्यवाद चारधामों पर जाने वाले फंसे यात्रियों को स्पेशल पास देकर जिला प्रशासन ने किया रवाना

 

 

धामी सरकार का यात्रियों ने किया धन्यवाद चारधामों पर जाने वाले फंसे यात्रियों को स्पेशल पास देकर जिला प्रशासन ने किया रवाना ।पंजीकरण ना होने के चलते पिछले कई दिनों से हरिद्वार और ऋषिकेश में फंसे चारधाम यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार ने ऐसे यात्रियों के रजिस्ट्रेशन कर उनको स्पेशल पास देकर चारधाम यात्रा पर भेजने की बड़ी सौगात दी है। इनमे वे यात्री भी हैं जो फर्जी रजिस्ट्रेशन का शिकार हो गए थे और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे। आज जिला प्रशासन द्वारा हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन ऐसे हजारों यात्रियों को पास देकर चारधाम यात्रा के लिए भेजा गया है।

चारधाम यात्रियों को अब हरिद्वार और ऋषिकेश में पंजीकरण के लिए लंबी लाइनें लगाने और कई कई दिन तक यहां रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। CM पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद ऐसे चारधाम यात्रा जो पंजीकरण ना होने के चलते यहां फंसे थे। ऐसे लोगों को स्पेशल पास जारी कर चारधाम यात्रा पर भेजा जा रहा है। हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में इसके लिए स्पेशल कैंप लगाकर देश के कई राज्यों से यहां आए यात्रियों को रवाना किया जा रहा है। अब तक 10 हजार ऐसे यात्रियों को चारधाम के लिए भेजा जा चुका है। SDM ने उन सभी यात्रियों से यात्रा पर जाने की अपील की है जो किसी ना किसी कारण से पंजीकरण ना होने के चलते यहां फंसे हुए थे।

इन चारधाम यात्रियों में कई ऐसे भी हैं जो ट्रैवल एजेंटों और टूर ऑपरेटरों द्वारा किए गए फर्जी रजिस्ट्रेशन का शिकार हो गए थे और पिछले कई दिनों से यहां फंसे हुए थे। वहीं कई तो ऐसे हैं जिनका केवल 2 धाम का ही पंजीकरण हुआ था। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों के इन श्रद्धालुओं ने राज्य सरकार के इस कदम की जमकर सराहना करते हुए धामी सरकार को धन्यवाद बोला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *