• Thu. Nov 21st, 2024

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेस वार्ता, अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई और विकास कार्यो पर फोकस

ByADMIN

Jun 3, 2024
IMG 20240603 WA0087

 

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेस वार्ता, अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की जरूरत और विकास कार्यो पर फोकस

रिपोर्ट संजय पुंडीर

हरिद्वार: भाजपा के हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की रोड स्थित बोंगला में एक निजी होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “अब हम अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे। हम गांव के लोगों, समाजसेवियों और किसानों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को समझेंगे और प्राथमिकताएं निर्धारित करेंगे।”

हरिद्वार में अवैध खनन को एक बड़ी समस्या बताते हुए रावत ने कहा, “अवैध खनन पर हम सख्ती से काम करेंगे। किसी भी हालत में किसानों के खेतों को बर्बाद नहीं होने देंगे।” उन्होंने इस दिशा में ठोस कदम उठाने का वादा किया ताकि किसानों की जमीनों की सुरक्षा की जा सके। खास बात यह रही कि रावत ने अवैध खनन को लेकर कहा है इस समस्या पर कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

रावत ने कहा, “हम स्थानीय लोगों की समस्याओं को समझेंगे और उनके हितों की रक्षा करेंगे। विकास कार्यों को बढ़ावा देना, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता होगी।” उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों और योजनाओं का समर्थन करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य हरिद्वार को एक विकसित और समृद्ध क्षेत्र बनाना है।

:- त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में सभी पांच सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, “इस बार देश में 400 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है।”

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *