ऋद्धि श्री और कनक आत्रे बनी बच्चों की रॉल मॉडल
स्पर्श गंगा की ओर से आयोजित निशुल्क दस दिवसीय समर कैंप के आठवे दिन समाजसेवी इंद्रपाल शर्मा और राजबाला शर्मा ने बच्चो को प्रेरणादायक कहानियां सुनाई,और जूस और फल बांटे
कैम्प संयोजिका रीता चमोली, मनु रावत,बिमला ढोडियाल ने बताया कि कैम्प मे सभी बच्चे नृत्य सीखने को लेकर अति उत्साहित रहते हैं छोटे-छोटे बच्चों की गुरु रिद्दीश्री और कनक आत्रे भी बच्चों को नृत्य सिखाने के लिए उत्साहित रहती हैं।
रिद्धि श्री राजवंश जो कि दीपमाला शर्मा की कत्थक की शिक्षा लेने के साथ-साथ 12वीं कक्षा की छात्रा भी है और कनक आत्रे जो मानवी वशिष्ठ की कत्थक की शिष्या रही है और वर्तमान में बारहवीं की छात्रा है दोनों बालिकाओं का उत्साह देखते ही बनता है इस भीषण गर्मी में जहां तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है सूरज के डर से सुबह ही लोग घरों में दुबक जाते हैं ।
और शाम को ही बाहर निकलते हैं ऐसी गर्मी के मौसम में यह दोनों बालिकाये सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पचास बालक बालिकाओं को निशुल्क नृत्य का प्रशिक्षण दे रही है । रिद्धि श्री और कनक आत्रे ने बताया कि शिक्षा बहुत जरूरी है लेकिन शिक्षा के साथ-साथ स्वावलंबी बनने के लिए आपके अंदर जो भी प्रतिभा छुपी हुई है उसे विकसित करना चाहिए , अंजलि खुशी, गुंजन,ओम ,हरीश अनमोल आयुष ,कृष्णा, वंश, विशेष आदि बच्चे
कैम्प मे आकर प्रशिक्षण ले रहे है